एक शिक्षक राष्ट्रपति बन सकता है पर क्या आपने कभी राष्ट्रपति को शिक्षक बनते देखा है ? जवाब शायद नहीं होगा। आखिर क्यों?
संदेह शिक्षा की पहली कड़ी है पर आज अगर आप संदेह करोगे तो बेशक लतियाये जाओगे। ब्रह्मांड का सबसे मुश्किल काम आज सबसे आसान हो चला है और वो है 'शिक्षक बनना'। हर गली-नुक्कड़ पर ये प्रजाति आपको मुँह में गुटका दबाये घूमते मिल जायेंगे।
मेरे खयाल से शिक्षक और तोता दोनों ही रट्टूमल हैं। ये पूर्णतया भरे हैं जिनमें सीखने और अन्वेषण की प्रवर्ति खत्म हो चुकी है। समाज जबतक ऐसे शिक्षकों से भरा रहेगा इसका उनवान असम्भव है। फिर भी, कुछ अभी भी हैं आपको लालटेन लेकर तलाशना होगा। जिनको मिला हो ऐसा गुरु, ज़रूर आशीर्वाद लें।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
No comments:
Post a Comment