ऊपर जवान हैं, नीचे किसान हैं! ऊपर राफेल है जिससे भ्रष्टाचार वाली बदबू आती हैं, नीचे है ट्रैक्टर जिससे पसीने की खुशबू आती है ! ऊपर तिरंगे के तीन रंग छोड़ते हुए वायुयान हैं जिसका इस्तेमाल इस देश का प्रधानमंत्री चुनाव जीतने के लिए भी कर लेता है.. तो नीचे ट्रैक्टर से निकलता हुआ काला धुआँ है जो किसानों के खून से बने ईंधन के जलने के बाद निकलता है!
वहां संविधान की रक्षा की कसमें खाई जा रहीं हैं तो यहां किसान एक नया संविधान लिखने की तैयारी में हैं ! ऊपर मिराज के फाइटर्स हैं तो नीचे इस ठंड में अकड़े किसान ! छोड़िए ! ऊपर स्कोडा है या नीचे लहसुन ... हमें क्या..कल का छुट्टी एन्जॉय करेंगे। सुने हैं कल वाले परेड में बनने वाली राम_मंदिर का भी झांकी दिखाया जाएगा..ऊपर से मंगलवार हनुमान जी का दिन ..दिन शुभ जाएगा !
आपका भी दिन शुभ हो ।। जय श्री राम 🙏
No comments:
Post a Comment