सुबह से माथा भारी लग रहा है.. लगता है बड़े टाइप ज्ञान का डाउनलोडिंग चल रहा है ..रैम अपनी स्टोरेज खो रहा है..डिस्क मेमोरी फुल होने के कगार पर है और एक्स्ट्रा हार्ड-डिस्क भी अनअवेलेबल है..
आज सुबह प्रियंका जी का ट्वीट देखा -कह रही हैं कि हर बसन्त-पंचमी उनकी मां दोनों भाई बहनों को पीले रुमाल के साथ एक पीला फूल देती हैं और ये प्रथा उनके दादी के समय से चलता आ रहा है ..
इस बसंत-पंचमी ऐसे गूढ़ रहस्य की खोज..क्या है न,
"मोदी है तो मुमकिन है "
हे मां सरस्वती ! इस ओवर-लोडेड ज्ञान से छुटकारा दो और सबके इंटरनल-मेमोरी को ज़िंदा रहने लायक ज्ञान और प्यार से लबालब भर दो..
आप सबको #बसंतपंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
" सरोसती माता, बिद्या दाता " 🙏
No comments:
Post a Comment