Latest Posts

कोकीन मामले में फंसाई गई बीजीपी यूथ लीडर पामेला गोस्वामी - दी सिनिकल माइंड

आजकल मोदी-विरोधी पामेला गोस्वामी के नाम का माला जाप कर रही है। वैसे, बंगाल का चुनाव जैसे-जैसे करीब आएगा ममता बनर्जी द्वारा और भी नीचता पूर्ण हरकतें की जाएंगी.. पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्याऐं और अब षडयंत्र...

एक मित्र ने सूचना साझा करते हुए बताया कि किसी भी सरकार के लिए, किसी भी पुलिस-अधिकारी के लिए किसी के पास 100 ग्राम कोकेन  बरामद दिखा देना बहुत ही आसान होता है..

कोकेन की 100 ग्राम की एक छोटी सी पुड़िया किसी की भी गाड़ी में रखना कितना आसान होता है वह आप कई मामलों के आरोपी संजीव भट्ट से पूछ सकते हैं..

IPS भट्ट ने राजस्थान के एक कांग्रेसी नेता ने एक वकील सुमेर सिंह राजपुरोहित से दुश्मनी निकालने के लिए संजीव भट्ट को उस जमाने में तकरीबन पंद्रह लाख की सुपारी दी थी और वह वकील किसी काम से गुजरात में जा रहा था तब संजीव भट्ट ने उसकी गाड़ी में 100 ग्राम कोकेन की बरामदगी दिखा कर उसे जेल डाल दिया था

 केस सुप्रीम कोर्ट चला गया और कोर्ट ने  कहा कि - " इतनी मेहनत से पढ़ाई करके आईपीएस बना है इस की पहली पोस्टिंग है इसलिए अगर सुमेर सिंह चाहें तो संजीव भट्ट को माफ कर सकते हैं और इस तरह से संजीव भट्ट  बच गया था।"

अतः किसी के भी पास में मात्र 100 ग्राम की एक पुडिया रखना बाएं हाथ का खेल है...और फिर फरेबी #ममताबनर्जी  का क्या

...बाकि आनेवाली रिपोर्ट्स पर गौर करते रहिए.

No comments:

Post a Comment

THE CYNICAL MIND Designed by Templateism Copyright © 2019

Powered by Blogger.