ख्वाब तुम्हारे , सपने तुम्हारे
नैन तुम्हारे , नींद तुम्हारे |
साँसों कि रफ़्तार तुम्हारे ,
धड़कन धड़कन तुम ही बसी हो ,
मन भी तुम्हारे , तन भी तुम्हारे ||
सोच तुम्हारे , संग तुम्हारे
जीवन का हर ढंग तुम्हारे |
साँसों कि रफ़्तार तुम्हारे
धड़कन धड़कन तुम ही बसी हो ,
मन भी तुम्हारे , तन भी तुम्हारे ||
राह तुम्ही , राही भी तुम्हारे
दूर खड़ी मंजिल भी तुम्हारे |
साँसों कि रफ़्तार तुम्हारे
धड़कन धड़कन तुम ही बसी हो ,
मन भी तुम्हारे , तन भी तुम्हारे ||
आपका
: चन्दन गुंजन
No comments:
Post a Comment